राष्ट्रीय: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 08:33 GMT

उज्जैन, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने सुबह की भस्म आरती में भी भाग लिया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की आराधना भी की। वहीं गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मन्दिर समिति की और से पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

महाकाल के दर्शन करने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि महाकाल मंदिर की परम्परा बनी रहनी चाहिए।

धीरेन्द्र शास्त्री किसी कथा के सिलसिले में इंदौर आए थे।

बारह ज्योतिर्लिंगों में एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनों के लिए लोगों का आना जारी है। यहां रोजाना लगभग ढाई लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News