आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: दिल्ली में ऑटो पर नजर आ रहे ‘हर दिल में मोदी’ के पोस्टर
लोकसभा की 88 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदाताओं में उत्साह दिखा। दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में मतदान छठे चरण (25 मई) में होना है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां और नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली में कई ऑटो ऐसे दिखे, जिस पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर लगे हुए थे।
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा की 88 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदाताओं में उत्साह दिखा। दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में मतदान छठे चरण (25 मई) में होना है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां और नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली में कई ऑटो ऐसे दिखे, जिस पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर लगे हुए थे।
शुक्रवार को दिल्ली के सरोजनी नगर में ऑटो ड्राइवर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में टीशर्ट पहने नजर आए और ऑटो पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर भी लगा रखे थे।
इस दौरान जब ऑटो ड्राइवर्स से बात की गई तो ऑटो ड्राइवर राजू ने बताया कि क्यों वो ‘हर दिल में मोदी’ नाम के पोस्टर अपने ऑटो पर लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने देश और देश के गरीब-वंचित लोगों के लिए काफी काम किया है, मुफ्त में राशन भी मिल रहा है।''
ऑटो ड्राइवर मंजीत ने बताया, ''उन्हें केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ मिला है, जिससे वो और उनके परिवार वाले बहुत खुश हैं।''
मोदी सरकार के तीसरे टर्म के बारे में जब ऑटो ड्राइवर्स से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ''यकीनन इस बार देश की जनता और सभी मीडिल क्लास लोग और हम जैसे ऑटो ड्राइवर्स का भरोसा मोदी सरकार पर है और वो तीसरी बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, ऐसा विश्वास है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|