लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा को वोट देकर राजनीति का अपराधीकरण करने वालों की गर्मी निकाल दीजिए योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के औरंगाबाद और नवादा में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
नवादा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के औरंगाबाद और नवादा में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान चार करोड़ गरीबों को मकान मिले हैं। हमारी सरकार बनने पर अगले पांच वर्ष में तीन करोड़ और मकान बनाए जाएंगे। दिल्ली से पैसा अब सीधे बैंक अकाउंट में आता है।
लालू यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर लालू जी को स्वस्थ करें, वह आबादी बढ़ाएं और भाजपा आवास बनाने का कार्य करेगी। पीएम मोदी भारत को डिजिटल युग में ले जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजद और उनके नेता लालटेन युग की तरफ पीछे ढकेलने में लगे हुए हैं।
नवादा से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने कभी जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया, लेकिन भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देकर बिहारवासियों के सम्मान को बढ़ाया है।
योगी ने कहा कि सुरक्षित माहौल में ही विकास हो सकता है। राजद को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं थी, लेकिन भाजपा-एनडीए सरकार में रंगदारी नहीं हो सकती। राजद और सहयोगी दल के लोग तमंचा लहराने वाले लोग हैं, इन्हें टैबलेट से क्या मतलब। पीएम मोदी की अगुवाई में हमारा देश डिजिटल इंडिया के जरिए आत्मनिर्भर भारत बनकर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन राजद इसका विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में रामलला को विराजमान करने के साथ माफिया और अपराधियों को राम-नाम की यात्रा पर भेज दिया। कुछ जेल चले गए, कुछ जहन्नुम चले गए। कुछ लोगों की यात्रा खुद ही आगे बढ़ गई है। यह काम केवल भाजपा कर सकती है। यूपी जैसा आप बिहार में चाहते हैं तो 19 अप्रैल को कितनी भी गर्मी हो, परवाह नहीं करना। आप भाजपा को वोट देकर राजनीति का अपराधीकरण करने वालों की गर्मी निकाल दीजिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|