राजनीति: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंच से दी पुलिस वालों को धमकी
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद से इंडी गठबंधन की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह मंच से पुलिस वालों को खुलेआम धमकी दे रही हैं।
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद से इंडी गठबंधन की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह मंच से पुलिस वालों को खुलेआम धमकी दे रही हैं।
मुरादाबाद के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा के दौरान रुचि वीरा का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब उन्हें लगा कि उनके समर्थकों को पुलिस वालों ने रोक लिया। यह सुनते ही वह अपना आपा खो बैठीं और मंच से वहां सुरक्षा में लगी पुलिस को धमकी देने लगीं। इसका वीडियो सामने भी आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडी गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा मंच से कह रही हैं कि पुलिस वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने का काम कर रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि पुलिस के अधिकारियों अपनी औकात में रहो, तुम मेरे वोटर्स को रोक नहीं पाओगे, तुम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो। अरे लानत है, तुम्हारे ऊपर, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी न्याय की बात करना है, तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, मेरे समर्थकों अपनी जगह पर डटे रहो, इन्हें मुहंतोड़ जवाब दो।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दे दिया। बताया जा रहा है कि टिकट कटने से सांसद एसटी हसन नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फोन करेंगे या बुलाएंगे तो उनके सम्मान में प्रचार करने जाऊंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|