राजनीति: अनर्गल आरोप लगा रही हैं आतिशी, बेहतर होगा केजरीवाल इस्तीफा दें वीरेन्द्र सचदेवा

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अनर्गल आरोप लगा रही हैं और बेहतर तो यही होगा कि केजरीवाल इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में से किसी और को दिल्ली का सीएम बना दें क्योंकि आप के पास बहुमत है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-12 07:09 GMT

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अनर्गल आरोप लगा रही हैं और बेहतर तो यही होगा कि केजरीवाल इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में से किसी और को दिल्ली का सीएम बना दें क्योंकि आप के पास बहुमत है।

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका को लेकर आतिशी द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पड़ी दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार और आतिशी को दिल्ली भाजपा द्वारा दिए गए मानहानि नोटिस का असर दिखने लगा है। आतिशी इस बार ऑपरेशन लोटस की अपनी पुरानी झूठी कहानी की बजाय आज सुबह-सुबह नई मनगढ़ंत कहानी गढ़ती नज़र आईं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने आतिशी से पूछा कि 60 से ज्यादा विधायकों वाली पार्टी को आज कैसे राष्ट्रपति शासन का भय सता रहा है ? आतिशी यह बताएं कि क्या उनके विधायक उनके संपर्क में नहीं है ? क्या आप के विधायक उनका विश्वास खो चुके हैं ? क्या आप के विधायक अपने नेता के भ्रष्टाचार और लालच से आजिज हो चुके हैं ?

सचदेवा ने आगे कहा कि अपनी सोच और अपनी विचारधारा से भटक चुकी आम आदमी पार्टी आज अपने ही विधायकों पर शक कर रही है। बेहतर तो यही होगा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और आप पार्टी में से किसी और को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर दिल्ली की सरकार और प्रशासन को चलने दें क्योंकि आप के पास बहुमत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News