लोकसभा चुनाव 2024: अजय राय ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर दी सफाई
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उन्होंने सफाई दी है। अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं फिर कहूंगा भाजपा के लोग भ्रम में नहीं रहें, काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी।
लखनऊ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उन्होंने सफाई दी है। अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं फिर कहूंगा भाजपा के लोग भ्रम में नहीं रहें, काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी।
वीडियो बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाह फैला रही है, उसका खंडन करता हूं। भाजपा के लोग लगातार भ्रम पैदा कर रहे हैं। मैं संगठन के कार्य से मथुरा जा रहा हूं। भाजपा पूरी तरीके से अफवाह फैला रही है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहले भाजपा में थे। वह तीन बार इसी पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|