अपराध: पठानकोट पुलिस ने अवैध शराब, ड्रग तस्करी के खिलाफ 'ऑपरेशन कासो' चलाया, कई घरों में की छापेमारी

देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-24 09:06 GMT

चंडीगढ़, 24 मार्च (आईएएनएस)। देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

इस बीच पठानकोट पुलिस ने हिमाचल की ओर से अवैध शराब व ड्रग तस्करी की शिकायतों के बाद 'ऑपरेशन कासो' चलाया। इसके तहत पुलिस ने पंजाब हिमाचल सीमा पर पड़ते और अन्य इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

पठानकोट पुलिस ने रविवार को अलग-अलग टीमें बनाकर सैली कुलियां इलाके में 'ऑपरेशन कासो' चलाकर अलग-अलग घरों की तलाशी ली। लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है।

पठानकोट के डीसीपी समीर सिंह ने कहा, ''पुलिस ने अवैध शराब व ड्रग तस्करी को लेकर यह ऑपरेशन चलाया है, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की ओर से अवैध शराब और ड्रग तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके आधार पर पुलिस ने सैली कुलियां इलाके के कई घरों में तलाशी ली। पुलिस अवैध शराब और ड्रग तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के उद्देश्य से काम कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News