लोकसभा चुनाव 2024: उचित समय पर सीट बंटवारे की घोषणा, एनडीए में कोई नाराजगी नहीं विजय सिन्हा
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पटना, 18 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार के सभी सदस्य राजनीति में रहने के अधिकारी हैं। यह पार्टी ही परिवारवादी और वंशवादी है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई नाराज नहीं है। सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर सबकुछ तय हो जाएगा। सक्षम नेतृत्व चर्चा कर रहा है। जल्द ही सभी चीजें साफ हो जाएगी।
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रश्नपत्र लीक होने पर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति घोटाला के मसीहा के रूप में लोग तेजस्वी यादव और उनके परिवार को ही जान रहे हैं। इनके समय ही सिपाही भर्ती घोटाला और कई घोटाले हुए थे।
उन्होंने तेजस्वी यादव को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह भी दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' से लड़ने के बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है और जो लोग लोकतंत्र के महापर्व में जाति-धर्म की बात करते हैं, वह उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोगों को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|