राजनीति: कांग्रेस का दामन थामते ही बोले राहुल कस्वां, 'सामंतवादी सोच आगे बढ़ती जा रही है'
राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल कस्वां ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल कस्वां ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, मुझे 10 साल मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका दिया गया। किसान परेशान थे और उनकी आवाज दबाई जा रही थी, सामंतवादी लोगों की सोच आगे बढ़ती जा रही है। किसान की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। ऐसे अनेकों मुद्दे हैं, जिसके चलते आज मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज को सुनते हुए, मैं आगे भी अपने लोकसभा क्षेत्र के अंदर वैसे ही काम करता रहूंगा।"
इससे पहले भाजपा से इस्तीफा देते हुए राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार... मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|