राष्ट्रीय: यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक के दौरान हादसा, मैजिक पर सवार दस लोग घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक हादसे में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायल मैजिक वाहन पर सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-24 15:07 GMT

ग्रेटर नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक हादसे में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायल मैजिक वाहन पर सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जेवर क्षेत्र के कुरैल से लगभग एक दर्जन लोग दादरी में अपनी किसी रिश्तेदारी में आयोजित जागरण में शामिल होने के लिए शुक्रवार को आए थे। शनिवार सुबह सभी लोग मैजिक वाहन में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस कुरैल जा रहे थे।

जीरो प्वाइंट से लगभग 23 किमी आगे आगरा की ओर जाते हुए रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में मैजिक चालक ने आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। मैजिक पर सवार करीब दस लोगों को अधिक चोटें आई है। सूचना पाकर पुलिस, राहत और बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे।

सभी घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में मनवीर (60), वीना (35), ओमपाल (34), बाला (35), प्रकाशी (38), विरेंद्र (50) और नरेन्द्र (30) को गंभीर चोटें आई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News