राष्ट्रीय: बिहार में बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली, हथियार भी लेकर फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गार्ड की हिम्मत के कारण एक बैंक लूटने से बच गई। बदमाशों ने विरोध करने के कारण गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 13:27 GMT

मुजफ्फरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गार्ड की हिम्मत के कारण एक बैंक लूटने से बच गई। बदमाशों ने विरोध करने के कारण गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट करने की कोशिश की। इस दौरान बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने हिम्मत दिखाई और हथियारबंद बदमाशों से भिड़ गया।

बदमाशों ने पकड़े जाने के भय से गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। बदमाश भागने के क्रम में गार्ड के हथियार को भी अपने साथ ले भागे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है। अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी है। गार्ड को पैर में गोली लगी है। गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अपराधियों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News