राजनीति: आज अमेठी का चढ़ेगा सियासी पारा, स्मृति करेंगी संवाद व राहुल गांधी निकालेंगे यात्रा
लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में सियासी पारा फिर चढ़ रहा है। एक तरफ आज जहां अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ काफी समय बाद अमेठी आ रहे हैं, तो वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगी।
अमेठी, 19 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में सियासी पारा फिर चढ़ रहा है। एक तरफ आज जहां अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ काफी समय बाद अमेठी आ रहे हैं, तो वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्थानीय सांसद सोमवार को संग्रामपुर के टीकरमाफी में जनसंवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी। भादर ब्लाॅक परिसर, भावापुर, रतापुर, सोनारी में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री सीधे रामगंज पहुंचेंगी। यहां पर लोगों से संवाद करने के बाद आधा दर्जन अन्य गांवों में विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह एचएएल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। भ्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर 19 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे अमेठी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, अमेठी में कल उनका रात विश्राम का भी कार्यक्रम है। वह अमेठी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिले में कई स्थानों पर कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जाएगा। यात्रा अमेठी-गौरीगंज शहर में भी जायेगी। गौरीगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी नेताओं से राहुल गांधी बातचीत करेंगे।
अमेठी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा अमेठी विधानसभा क्षेत्र के कोहरा ककवा से अमेठी की सीमा में प्रवेश करेगी, जो अमेठी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इसके बाद पुलिस लाइन, ककवा ओवर ब्रिज, गांधी चौक, जामा मस्जिद, सागर तिराहा, देवी पाटन और वारामासी होकर गुजरेगी।
अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के गांधी नगर टोल प्लाजा के पास एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल फुर्सतगंज के अकेलवा मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।
ज्ञात हो कि 2024 के लोकसभा के पहले राहुल गांधी और स्मृति ईरानी अमेठी में आमने-सामने होंगे। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से इस सीट को छीन ली थी। राहुल गांधी अमेठी से 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे।
--- आईएएनएस
विकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|