राष्ट्रीय: राज्यसभा चुनाव में भाजपा के आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ ने किया नामांकन
राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
लखनऊ, 15 फरवरी (आईएएनएस)। राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि आज उनका नामांकन दाखिल करवाया गया है। हमारे पास संख्या बल है। हमने बातचीत कर ली है। विचार कर चुके हैं। केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है।
राज्यसभा में दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार उतारकर लड़ाई दिलचस्प बना दिया है। बुधवार को भाजपा के सात प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इससे पहले मंगलवार को सपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। यूपी से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, क्योंकि, यूपी कोटे की राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुईं थीं। ऐसे में वोटिंग की जरूरत नहीं थी। अब अचानक भाजपा ने गुरुवार को संजय सेठ को आगे किया है। वह आठवें उम्मीदवार हैं। अब वोटिंग की जरूरत है।
बता दें कि संजय सेठ पहले सपा में थे। सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। लेकिन, फिर वह भाजपा में शामिल हो गए।
गौरतलब है कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं। रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है। राज्यसभा में नामांकन दाखिल करने की गुरुवार को अंतिम तिथि रही। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|