राजनीति: राहुल गांधी के भाषण को लेकर बांसुरी स्वराज ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में दिए गए भाषण में तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयान देने के लिए नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में दिए गए भाषण में तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयान देने के लिए नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
बांसुरी स्वराज ने स्पीकर बिरला को लिखे अपने पत्र में नियम 115 के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) ने अग्निवीर, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के रवैये और किसानों को मिलने वाली एमएसपी को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बातें अपने भाषण के दौरान सदन में कही है।
भाजपा सांसद ने स्पीकर बिरला से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा अपने भाषण में जानबूझकर की गई तथ्यात्मक गलतियों का लोकसभा अध्यक्ष संज्ञान लें और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।
दूसरी तरफ लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर स्पीकर को खत लिखा है। उन्होंने भाषण के अंश हटाए जाने पर हैरानी जताई है।
राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से अनुरोध करते हुए उनके भाषण के हटाए गए अंशों को फिर से बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई अनर्गल बातें कही और उनमें से सिर्फ एक शब्द को कार्रवाई से हटाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|