आपदा: केदारघाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल खत्म होने की उम्मीद एनडीआरएफ
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में बीते पांच दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केदारघाटी में चल रहा राहत-बचाव कार्य अब एक से दो दिनों में सकुशल पूरा होने वाला है।
देहरादून, 5 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में बीते पांच दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केदारघाटी में चल रहा राहत-बचाव कार्य अब एक से दो दिनों में सकुशल पूरा होने वाला है।
एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि अगर मौसम ऐसे ही साफ रहा तो हम आज या कल तक रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल पूरा कर लेंगे। जिसमें हम सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचा देंगे। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का पांचवा दिन है। पूरा सिविल प्रशासन, भारत सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयरफोर्स, सभी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि कई तरह के ऑपरेशन एक साथ चल रहे हैं। यात्रियों को निकालना, सिविल वर्कर्स को निकालना। इसके अलावा एनडीआरएफ का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। मेडिकल पोस्ट भी लगाई गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट पहुंची है या फिर कोई परेशानी है तो उसे दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स के चिनूक और एम आई-17 भी कार्य कर रहे हैं। सिविल एविएशन भी लगातार काम कर रहा है।
बता दें कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ था। इसके कारण कई मार्ग क्षतिग्रस्त हुए और हजारों यात्री मार्ग फंस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 10 हजार से अधिक फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|