राष्ट्रीय: एनडीए सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने डोडा मुठभेड़ के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि राहुल गांधी का पोस्ट राजनीतिक दृष्टिकोण से किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 14:37 GMT

जम्मू, 16 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने डोडा मुठभेड़ के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि राहुल गांधी का पोस्ट राजनीतिक दृष्टिकोण से किया गया है।

डोडा में सोमवार शाम आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

इस पर राहुल गांधी के पोस्ट को लेकर जी. किशन रेड्डी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बहुत पीड़ादायक घटना है, जिसका हम खंडन करते हैं। भारत की 140 करोड़ जनता सुरक्षा बलों और उनके परिवार के साथ है। लेकिन, राहुल गांधी ने राजनीतिक नजरिए से जो बयान दिया है, उसका मैं खंडन करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के राज में देशभर में इतनी आतंकी वारदात होती थी, बहुत लोगों की जान जाती थी। दूसरों पर आरोप लगाना राहुल गांधी और उनके परिवार के खून में है। एनडीए सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है। पाकिस्तान जिस तरह से षड्यंत्र के तहत आतंकवाद को फैला रहा है, उसको हम कुचलकर रख देंगे।

बता दें कि राहुल गांधी ने घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "जम्मू-कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही लेकर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News