क्रिकेट: मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रहेंगे हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा दोनों ही काफ़ी ख़ुश दिखाई दिए। पिछले सीज़न की तमाम आलोचनाओं के बाद भी हार्दिक को रिटेन किया गया और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि उनके लिए पिछला साल बहुत उथल-पुथल भरा रहा था लेकिन यह साल उनके लिए शानदार रहा है। उन्‍हें वापस से बहुत सारा प्‍यार मिला है, जिसे पाकर वह अभिभूत हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 06:26 GMT

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा दोनों ही काफ़ी ख़ुश दिखाई दिए। पिछले सीज़न की तमाम आलोचनाओं के बाद भी हार्दिक को रिटेन किया गया और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि उनके लिए पिछला साल बहुत उथल-पुथल भरा रहा था लेकिन यह साल उनके लिए शानदार रहा है। उन्‍हें वापस से बहुत सारा प्‍यार मिला है, जिसे पाकर वह अभिभूत हैं।

हार्दिक ने कहा, "यह शानदार रहा। मुझे वापस बहुत सारा प्यार मिला है। यही तो मेरी दुनिया है। मैंने हमेशा यहां से शुरू हुई अपनी यात्रा का ज़‍िक्र किया है। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर हासिल किया है। हर साल एक विशेष साल होता है और यह उससे भी अधिक विशेष साल होने जा रहा है।"

"पांच लोग जिन्होंने एक साथ अच्छी यादें संजोकर रखी हैं। हम पांच अंगुलियां हैं लेकिन एक मुट्ठी हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। भाईचारा, दोस्ती और हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।"

वहीं पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी गंवाने के बाद इस साल भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप जिताने वाले रोहित भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने पर ख़ुश हैं। उनका मानना है कि उन्‍होंने इसी शहर से अपना क्रिकेट शुरू किया था और अपने करियर के अंतिम वर्षों में वह इसी शहर में क्रिकेट खेलकर खु़श रहेंगे।

रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

"जब से मैंने इस प्रारूप से संन्‍यास लिया है, तब से मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है।"

मुंबई ने हार्दिक और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। मुंबई ने बुमराह को सबसे ज़्यादा 18 करोड़, सूर्यकुमार को 16.35 करोड़, हार्दिक को 16.35 करोड़, रोहित को 16.30 करोड़ और तिलक को आठ करोड़ में रिटेन किया है जबकि ईशान किशन और टिम डेविड जैसे बड़े नाम मुंबई की रिटेंशन सूची से नदारद हैं। बड़ी नीलामी में मुंबई के पास एक राइट टू मैच कार्ड का विकल्प होगा। मुंबई के पास नीलामी में 55 करोड़ का पर्स बचा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News