साउथर्न सिनेमा: वायनाड पहुंचे मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, बचाव टीम का बढ़ाया मनोबल

केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते आए भूस्खलन में अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मलबे में दबे शवों को निकालने का काम जारी है। इस बीच मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मोहनलाल भूस्खलन प्रभावित मुंदक्कई क्षेत्र पहुंचे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-03 06:58 GMT

वायनाड, 3 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते आए भूस्खलन में अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मलबे में दबे शवों को निकालने का काम जारी है। इस बीच मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मोहनलाल भूस्खलन प्रभावित मुंदक्कई क्षेत्र पहुंचे।

मोहनलाल 122 टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। उन्होंने सेना की वर्दी पहने बचाव कार्यों में शामिल सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और अधिकारियों से बात की। साथ ही राहत और बचाव कार्यों का भी जायजा लिया।

इसके अलावा, वह मैप्पाडी में स्थित बेस कैंप पहुंचे और सुरक्षा बलों से मुलाकात की। यही नहीं, उन्होंने चुरलमाला में बचाव दल के साथ बातचीत की।

रक्षा बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से ज्यादा कर्मियों वाली बचाव टीम ने शनिवार सुबह चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंदक्कई और पुंचिरीमाडोम में अभियान शुरू किया।

अब तक 146 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 74 की पहचान होनी बाकी है। मृतकों में 30 बच्चे भी शामिल हैं। मलबे से बड़ी संख्या में क्षत-विक्षत शरीर के अंग भी बरामद किये गए हैं।

यहां लगभग 100 राहत शिविर हैं, जिनमें लगभग 9,500 लोगों को स्थानांतरित किया गया है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 84 लोग भर्ती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News