राजनीति: मध्य प्रदेश में लागू हुआ गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून, गौ तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश में अब गौ तस्करी पर प्रदेश सरकार ने रविवार को गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 15:57 GMT

भोपाल, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अब गौ तस्करी पर प्रदेश सरकार ने रविवार को गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया।

मोहन यादव सरकार की ओर से लागू किए गए इस नए कानून के तहत गौ तस्करी और गौ हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के लिए सात साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए नए कानून के अनुसार, गौ तस्करी और गौ हत्या के आरोपियों को सात साल तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा, गौ तस्करी में शामिल वाहन भी राजसात किया जाएगा। इस कानून के तहत आरोपी, कलेक्टर कोर्ट के अलावा किसी और कोर्ट में याचिका नहीं लगा पाएंगे।

ज्ञात हो कि, विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून में संशोधन के लिए विधेयक पारित किया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। इस कानून का उद्देश्य गौवंश की सुरक्षा और संवर्धन करना है, साथ ही गौ तस्करी और गौ हत्या पर रोक लगाना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News