राष्ट्रीय: सीएम योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा, भेड़िया प्रभावित गांव पहुंच करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचेंगे। वो उन गांवों का दौरा करेंगे जहां आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनका पीड़ित परिवारों से मिलने का भी प्रोग्राम है।
बहराइच, 15 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचेंगे। वो उन गांवों का दौरा करेंगे जहां आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनका पीड़ित परिवारों से मिलने का भी प्रोग्राम है।
सीएम योगी रविवार की शाम 3 बजे बहराइच जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और अपने 50 मिनट यहां रहेंगे। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद अधिकारियों से वार्ता कर आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में आ रही अड़चनों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच आकर भेड़ियों के आतंक से मारे गए और घायल लोगों के परिजनों से बात करेंगे। इसके साथ इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर रहेगा कि वन विभाग, पुलिस और प्रशासन भेड़ियों को पकड़ने के लिए आगे क्या कदम उठा रहे हैं।
सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम के दौरे के बाद जो भी आगे के निर्देश मिलेेंगे, उसे लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बहराइच जिले में पिछले दो महीनों से भेड़ियों ने आंतक मचा रखा है। जिले में सबसे पहले भेड़ियों ने एक बच्ची को अपना निशाना बनाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया था।
सीएम योगी ने कहा था कि, हर हाल में भेड़िये को पकड़ा जाए। आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं। जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|