शिक्षा: दिल्ली नेक्स्ट मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा के खिलाफ भारतीय चिकित्सा प्रणाली के छात्रों का प्रदर्शन
भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा नियमों में बदलाव के विरोध में छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा नियमों में बदलाव के विरोध में छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे मेरठ के श्री राम कॉलेज के छात्र गौरव कुमार ने बताया कि उन्होंने भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (सीसीआईएम) के तहत दाखिला लिया था, लेकिन एनसीआईएसएम के गठन के बाद कुछ नियमों में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि एनसीआईएसएम ने कहा कि अब नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा 2021 बैच से पहले के सभी छात्रों पर लागू होगी। नेक्स्ट मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा उसके बाद के बैच के छात्रों पर लागू नहीं होगी। वहीं, 10 दिसंबर 2023 से पहले इंटर्नशिप शुरू करने वाले छात्रों पर यह परीक्षा लागू नहीं होगी और इस तिथि के बाद ज्वाइन करने वाले छात्रों पर लागू होगी।
उन्होंने आगे कहा, "पांच साल का कोर्स करने के बाद डेढ़ साल नेक्स्ट मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा में लगाने का क्या मतलब है? यदि यह बात एडमिशन लेते समय बताई गई होती तो हम सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही अपना निर्णय लेते।" उन्होंने बताया कि 2021 के बाद सिलेबस भी बदल चुका है तो "हम अब कैसे क्या करेंगे"।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस नियम को रद्द किया जाए और हमारे लिए बेहतर से बेहतर निर्णय लिया जाए ताकि हम अपना आगे का निर्णय ले सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|