शिक्षा: दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने रखी अपनी मांग
दिल्ली सरकार ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ एक मीटिंग की। इसमें दिल्ली सरकार के कई मंत्री शामिल हुए।
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ एक मीटिंग की। इसमें दिल्ली सरकार के कई मंत्री शामिल हुए।
यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र देवदत्र ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि बुधवार को हम लोगों की दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के साथ, अन्य विधायक और अधिकारियों के साथ मीटिंग थी। हमने इस विषय पर कई सुझाव दिए कि ऐसा हादसा दोबारा ऐसा नहीं हों।
देवदत्र ने आगे किराया और बिजली बिल को लेकर कहा कि रेंट को कम करने और बिजली बिल को कम करने को लेकर हमने अपनी मांग रखी है। दिल्ली में बिजली फ्री है, लेकिन हमसे 14-15 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर वसूला जाता है।
उन्होंने अपनी मांग के बारे में आगे बताया, वॉटर लॉगिंग सीवेज सिस्टम को ठीक किया जाए। इसके अलावा जो मनमानी तरीके से फीस कोचिंग सेंटर बना रहे हैं, उन पर भी कुछ अंकुश लगाया जाना चाहिए। हमारी सारी मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह छात्रों के साथ खड़ी है। अब देखते हैं आगे क्या कुछ होता है। इसके साथ ही जो छात्र शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको पुलिस गलत तरीके से नहीं हटाएं।
मालूम हो कि, 27 जुलाई (शनिवार) को दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इसमें डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इन छात्रों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के रूप में हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|