आपदा: भूस्खलन के चलते बिशनपुर और नेताला के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
गंगोत्री, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
भूस्खलन की वजह से पहाड़ से मलबा आ कर सड़क पर गिर रहा है, जिससे सड़कें बंद हो रही हैं। मलबे के साथ पेड़ भी सड़कों पर आ रहे हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो रहे है। उत्तरकाशी में भी लगातार भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
भारी बारिश के बीच बिशनपुर और नेताला के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। जेसीबी मशीन से मार्ग से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
पुलिस ने मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात को रोका दिया, जिससे मार्ग पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गईं। वहीं नेताला के पास बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात को मलबा हटाने के बाद सुचारू कर दिया गया है।
जबकि बिशनपुर के पास भारी मलबा आने से गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने में समय लग रहा है। शाम से पहले मार्ग के सुचारू होने की संभावना है। बिशनपुर मार्ग पर तेजी से जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मलबा हटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिससे सड़क मार्ग को सुचारू करने में समय लग रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|