आपदा: बिहार में बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी, नाव पर निकली बारात
अब तक आपने घोड़ी, बड़े वाहनों पर बारात निकलते देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाको में बारात भी अब नाव पर निकल रही है।
गोपालगंज, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अब तक आपने घोड़ी, बड़े वाहनों पर बारात निकलते देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाको में बारात भी अब नाव पर निकल रही है।
ऐसा ही नजारा गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के एक बाढ़ प्रभावित गांव में देखने को मिला, जहां सज-धजकर दूल्हे के साथ पूरी बारात एक नाव पर सवार होकर एक ऊंचे स्थान तक आई और फिर वाहनों पर सवार होकर पूरी बारात अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
दरअसल, गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना के भृगुन राउत टोला गांव गंडक नदी में आई बाढ़ से पूर्ण रूप से प्रभावित हो चुका है। पूरे गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है। इस गांव के विकास यादव की बारात जानी थी। बाढ़ के कारण किसी वाहन का गांव तक पहुंचना आसान नहीं था। विकास ने सज-धजकर नाव की सवारी की और दो किलोमीटर का सफर तय करके बारात लेकर रवाना हुए। यही नहीं पूरा सामान भी नाव पर ही रखा गया।
बारात में शामिल निमुइया पंचायत के सरपंच चंद्रिका यादव कहते हैं कि दूल्हा विकास यादव की शादी है। बारात लेकर पूर्वी चंपारण के मलाही गांव जा रहे हैं। इनका विवाह मलाही गांव के सत्येंद्र यादव की पुत्री के साथ होना तय है। अचानक बाढ़ के पानी के आने के कारण घर भृगुन राउत टोला से गौसिया तक नाव की सवारी करनी पड़ी।
विकास मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बारात में शामिल लोगों का कहना है कि जब दुल्हन की विदाई कराकर बारात वापस आएगी तो दुल्हन भी नाव से ही गांव पहुंचेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|