दुर्घटना: नोएडा के नॉर्थ आई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
नोएडा के सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई के निर्माणाधीन आवासीय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने रिसेप्शन एरिया में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
नोएडा, 22 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई के निर्माणाधीन आवासीय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने रिसेप्शन एरिया में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।
दरअसल यह बिल्डिंग 65 माले की बन रही है। आग इसके रिसेप्शन एरिया में लगी। सुबह के वक्त ऑफिस खोलते ही अंदर भरे धुएं को देखकर सभी घबरा गए और इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।
गनीमत रही कि जिस वक्त यह आग लगी, उस वक्त इस बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई गई है।
वहां मौजूद गार्ड ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना और दमकल विभाग को दी। फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-74 में नॉर्थ आई इमारत है। ये बिल्डिंग 65 फ्लोर की बन रही है। इसके ग्राउंड से 7 फ्लोर तक रेजिडेंशियल है, जिसमें लोग रह रहे हैं। आग की जानकारी आज सुबह 9.25 पर मिली। बताया गया कि जैसे ही आफिस खोला गया अंदर धुआं भरा था। जानकारी मिलते ही मौके पर 5 गाड़ियां भेजी गई। दमकल कर्मी फायर शूट पहनकर अंदर गए और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान धुंआ बाहर भी निकाला गया।
उन्होंने कहा, आग में किसी के फंसने की कोई जानकारी नहीं है। जिस जगह आग लगी, वो एरिया ग्राउंड फ्लोर का रिसेप्शन एरिया था। सुबह के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। गनीमत रही आग ऊपर की और फैली नहीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|