राजनीति: संविधान हत्या दिवस इमरजेंसी के साथ जुड़ा हुआ, कांग्रेस ने संविधान को कुचला मनोहर लाल
हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मौके पर कई समस्याओं का समाधान हुआ। अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी इस जनसंवाद में पहुंचे थे।
करनाल (हरियाणा), 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मौके पर कई समस्याओं का समाधान हुआ। अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी इस जनसंवाद में पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किये जाने को लेकर कहा कि संविधान की हत्या का मामला इमरजेंसी के साथ जुड़ा हुआ है। जिस संविधान के बारे में कांग्रेस बोलती है, उसी संविधान की हत्या 1975 में उसने इमरजेंसी लगाकर की थी। संविधान में कहीं नहीं लिखा था कि नसबंदी करवा दी जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था कि मीडिया की आजादी छीन ली जाए, विपक्ष के लोगों को जेल में डाल दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा और कुचला था, उसकी हत्या की गई थी। इसलिए, हमने फैसला लिया है कि हम 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएंगे।
वहीं, सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ एक अच्छी और सफल योजना है। युवा आर्मी में जाकर अपने आपको प्रशिक्षित करके एक अच्छे सैनिक और अच्छे नागरिक बन सकते हैं। जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को लिया जाएगा। कुछ लोग पब्लिक सेक्टर में जाएंगे, कुछ कॉरपोरेट में जाएंगे और कुछ पैरामिल्टरी फोर्स में जाएंगे। वहीं, हमने तो ऐलान कर रखा है कि अगर किसी अग्निवीर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा उसको बिना परीक्षा के नौकरी देगा।
उन्होंने पूरे प्रदेश में 'भर्ती रोको गैंग' की शव यात्रा पर कहा, "मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस के लोग युवकों के साथ भद्दा मजाक करते हैं। वे युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं। अब युवा समझ चुके हैं कि हरियाणा सरकार बहुत नौकरियां दे रही हैं। हमने कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल से ज्यादा अपने 10 साल के कार्यकाल में नौकरियां दी हैं।"
बसपा और इनेलो के गठबंधन पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को अपने-अपने व्यवहार से चुनाव में आने का अधिकार होता है। यह उन दो पार्टियों का मामला है। इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे।
सरपंचों के लिए पांच लाख की जगह अब 21 लाख रुपए मिलने पर मनोहर लाल ने कहा कि सरपंचों की मांग पहले भी थी और अब भी है। मैं इस फैसले से संतुष्ट हूं और सबसे बड़ी बात गांव का विकास है। गांव का विकास न रुके उसके लिए सरकार को जो-जो करना है, वह करेगी।
मोहन लाल बडौली को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही और सरकार मिलकर काम कर रही है।
भाजपा नेता ने राज्यसभा उपचुनाव के बारे में कहा कि पार्टी के पास बहुमत है और विपक्ष आएगा ही नहीं, हमारे उम्मीदवार की जीत होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|