राजनीति: सीएम मोहन यादव का ‘बहनों’ को तोहफा, लाडली योजना के अंतर्गत मिलेंगे 250 रुपये ज्यादा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। 'लाडली बहना योजना' के अंतर्गत इस बार 250 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 13:51 GMT

भोपाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। 'लाडली बहना योजना' के अंतर्गत इस बार 250 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की राशि दी जाती है। इस महीने 1,500 रुपये आएंगे। इसके अलावा, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपये दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने सतना के चित्रकूट में आयोजित प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम में "फूलों का तारों का, सबका कहना है... एक हजारों में मेरी बहना है" गाना भी गाया।

उन्होंने कहा, “बहुत लोग कह रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा। मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारी योजना बंद नहीं होगी। यह भाई-बहनों के बीच का रिश्ता है। यह संबंधों का महत्व है। लेकिन, कुछ लोगों को यह बात समझ में कभी नहीं आएगी। हमारा आपका संबंध परमात्मा करे, पूरी जिंदगी बना रहे।”

कार्यक्रम के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहनों का अद्भुत त्योहार है। यह सभी त्योहारों का राजा है। हमारी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी लाडली बहनों को यह तोहफा देने का ऐलान किया है। सभी त्योहार आपसी भाईचारे के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा, सभी त्योहारों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है।”

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “रक्षाबंधन से पहले यह कदम प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा तोहफा है। मेरी तरफ से लाडली बहनों को बहुत-बहुत बधाई। हम अपनी बहनों के हित में हमेशा से ही कदम उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। अब तक हमारी सरकार ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं शुरू कीं, और आगे भी इसी तरह करती रहेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News