लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में नकुलनाथ और कुलस्ते की दांव पर किस्मत
लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें छिंदवाड़ा और मंडला ऐसी संसदीय सीट है, जिस पर सबकी नजर है। इसकी वजह छिंदवाड़ा से नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं तो वहीं मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किस्मत आजमा रहे हैं।
भोपाल, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें छिंदवाड़ा और मंडला ऐसी संसदीय सीट है, जिस पर सबकी नजर है। इसकी वजह छिंदवाड़ा से नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं तो वहीं मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किस्मत आजमा रहे हैं।
छिंदवाड़ा संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है। भाजपा ने इस संसदीय सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।
चुनाव प्रचार के लिए यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे। एक तरफ जहां भाजपा ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी ओर कमलनाथ के कई करीबी एक-एक कर साथ छोड़ते गए। विधायक कमलेश सिंह से लेकर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना तक अब बीजेपी में जा चुके हैं।
मंडला संसदीय सीट की बात करें तो यहां से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम से है। कुलस्ते लगभग पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला रोचक ही नहीं, टक्कर का माना जा रहा है।
ऐसे में छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है। यही कारण है कि छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और मंडला में भाजपा के उम्मीदवार कुलस्ते के लिए चुनावी जीत बहुत आसान नजर नहीं आ रही है। दोनों ही उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर में फंसे हुए हैं।
राज्य में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र सीधी ,शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे। इनमें शहडोल और मंडला अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|