राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा

हरियाणा विधानसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता रणबीर सिंह गंगवा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 11:41 GMT

सिरसा, 13 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता रणबीर सिंह गंगवा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि भाजपा हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार ने पिछले दस साल में पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जा रहा है। जिससे आभास हो रहा है कि हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में थोड़ी कमी रह गई थी, लेकिन इस बार हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।

हरियाणा सरकार किसानों सहित हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है। पिछले दिनों सीएम सैनी ने कहा था कि इस बार मानसून कम होने की वजह से फसल की बुआई सही तरीके से नहीं हो पाई, जिसके बाद किसानों के दर्द को समझते हुए मुख्यमंत्री ने प्रति एकड़ 2000 रुपए के हिसाब से आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

भाजपा नेता ने साफ किया कि वो एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता के सामने रखे, वो पुत्र मोह में फंसकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी ने पिछले साढ़े चार साल सत्ता का भोग किया और अब भाजपा से जननायक जनता पार्टी को नुकसान झेलने की बात कही जा रही है, जबकि कांग्रेस के नेता आपस में ही एक-दूसरे को निपटा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News