राजनीति: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा का मंथन, चार मंत्रियों ने की बैठक
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता और प्रभारियों ने जिला कार्यालय में बैठक की।
अयोध्या, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता और प्रभारियों ने जिला कार्यालय में बैठक की।
बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के चार मंत्री पहुंचे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश यादव ने अयोध्या पहुंच कर पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, अयोध्या की हार हमारे लिए काफी दुखद है। इससे भारतीय जनता पार्टी को बड़ा आघात लगा है। हम अपनी कमियों को ठीक करने पर काम कर रहे हैं।
विपक्ष ने जनता को गुमराह किया है। विपक्ष ने संविधान बदलने की बात कहकर अफवाह फैलाई और जनता को गुमराह किया। कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर हम सब लोगों को जेल में डाल दिया था। उस समय पूरे देश को कांग्रेस ने कारागार में परिवर्तित कर दिया था। हमारे परिवार से भी तीन लोग जेल गए थे। कांग्रेस ने एक-एक परिवार को तबाह कर दिया। इसके लिए देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा।
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं, 2019 में इससे अधिक बहुमत था। अगर उनको संविधान बदलना होता तो उस समय भी बदल सकते थे, लेकिन हमारा इरादा कभी संविधान बदलने का नहीं रहा। हम जब नए संसद के भीतर गए तो सिर के ऊपर संविधान की पुस्तक रख कर गए। जिसकी संविधान के प्रति इतनी निष्ठा हो, इतनी आस्था हो, उसके बारे में ऐसी बात कर केवल गफलत पैदा की जा रही है। संसद की चर्चा में बहुत चीज साफ हुई है। यह बात देश की जनता भी सुन रही है। सबके सामने यह बात आ रही है कि इन लोगों ने कितने झूठे और फरेबी तरीके से जनता को गुमराह कर वोट लिया है। वह उसके बाद भी 100 सीट पार नहीं कर सके”।
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा से सपा विधायक अवधेश प्रसाद 2024 लोकसभा चुनाव में जीत कर सांसद बन गए हैं और मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|