राजनीति: विशेष राज्य के दर्जे के लिए बिहार कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार कांग्रेस ने अब प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता के लालच में प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे की मांग से किनारा कर लिया है।
पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस ने अब प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता के लालच में प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे की मांग से किनारा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कांग्रेस इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़कर अंजाम तक पहुंचाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने कहा कि 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने लगातार कई चुनावों और विधानमंडल में अपने दल और नेताओं के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते रहे हैं। बिहार कांग्रेस प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। इसके तहत आगामी 12 अगस्त को प्रदेश के वरिष्ठ नेता सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेंगे। 13 और 14 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विशेष राज्य के दर्जे को लेकर धरना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिला प्रभारी, विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी और प्रदेश डेलीगेट, जिला पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में जिला स्तरीय एवं तृतीय स्तर पर राज्य स्तरीय आंदोलन प्रस्तावित है।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक बार मुख्यमंत्रियों की बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिहार को सबसे अच्छा प्रशासित राज्य का दर्जा दिया था। बिहार का झारखंड से बंटवारे के बाद सारे खनिज अयस्क झारखंड चले गए। तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार को 1 लाख 80 हजार करोड़ के पैकेज की बात कही थी लेकिन उन्होंने भी इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।
उन्होंने बिहार के औद्योगिक विकास, रेल कारखाने को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर बताया कि इस राज्य के विकास में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के हित में उठा रही है और यह मांग लगातार केंद्र द्वारा अनसुनी की जा रही है।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे उनसे सहानुभूति है कि आखिर इतनी बड़ी लड़ाई वे लड़ रहे थे, उसको बीच में छोड़कर आखिर किस लालच में उन्होंने राज्य के विकास से समझौता कर लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|