राजनीति: नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी का माइक बंद किए जाने पर बोले भूपेश बघेल, 'हमें पहले से पता था यह सब होगा'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का माइक बंद किए जाने पर कहा कि "हमें पहले से पता था कि यह सब होगा", इसलिए हमारी पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बनाकर रखी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 13:31 GMT

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का माइक बंद किए जाने पर कहा कि "हमें पहले से पता था कि यह सब होगा", इसलिए हमारी पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बनाकर रखी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में उनका माइक बंद कर दिया गया, ताकि वह बोल ना सकें।

उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ पांच मिनट बोलने दिया गया। इसके बाद उनका माइक बंद कर दिया गया। इसकी वजह से उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया। उन्हें लंच के बाद बोलने का मौका दिया जाना था, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध के बाद उन्हें लंच से पहले ही सातवें नंबर पर बोलने का मौका दिया गया, क्योंकि उन्हें किसी कार्यक्रम के लिए जाना था।

वहीं, प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक इकाई ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की नौवीं बैठक में उन्हें बोलने से रोका गया, उनका माइक बंद कर दिया गया। इसमें कहा गया है, "यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है। घड़ी ने सिर्फ यह दिखाया कि उनका उनका समय समाप्त हो गया है। यहां तक कि यह बताने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई थी।"

भूपेश बघेल ने ममता बनर्जी के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने काफी पहले इस बात को जान लिया था कि बैठक में ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही कहा था कि हम इस बैठक में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि वहां सिर्फ प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, और मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया जाएगा।"

पूर्व सीएम ने कहा कि ममता बनर्जी ने बैठक का बहिष्कार करके उचित कदम उठाया है। 'इंडिया' ब्लॉक के तमाम नेता शुरू से ही इस बैठक का विरोध करते आए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News