राष्ट्रीय: भूपेंद्र चौधरी ने उपचुनाव की तारीख बदलने के निर्वाचन आयोग के फैसले का किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोगों ने गुजारिश की थी कि वह त्योहारों को देखते हुए चुनाव की तारीख में कुछ बदलाव करे, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने गंगा स्नान, दिवाली को ध्यान में रखते हुए 13 तारीख की बजाय 20 तारीख को चुनाव की तारीख बढ़ा दी है। मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत और सम्मान करता हूं।
गाजियाबाद, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोगों ने गुजारिश की थी कि वह त्योहारों को देखते हुए चुनाव की तारीख में कुछ बदलाव करे, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने गंगा स्नान, दिवाली को ध्यान में रखते हुए 13 तारीख की बजाय 20 तारीख को चुनाव की तारीख बढ़ा दी है। मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत और सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी को समय भी मिल जाएगा, क्योंकि गंगा स्नान पर लोग घर से जाते हैं, उस दौरान वोटिंग भी होनी थी। हम चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से लेते हुए चुनाव की तारीखों में फिर बदल किया।"
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है, जिसको लेकर वो बौखलाई हुई है। कांग्रेस ने तो उत्तर प्रदेश में पूरे तरीके से सरेंडर कर दिया है।”
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बोले शब्दों को लेकर कहा कि सब लोग जानते हैं कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वैसे तो चुनाव की तारीखों का ऐलान काफी पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से किया जा चुका था, लेकिन, सोमवार को चुनाव आयोग ने त्यौहारों देखते हुए चुनाव की तारीखों में बदवाल किया गया। इसके बाद से माना जा रहा है कि उपुचनाव की तारीखों में बदलाव किए जाने के बाद लोग अब मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को भी प्रचार करने का ज्यादा समय मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|