राजनीति: भाजपा ने मध्य प्रदेश में 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, 6 सांसदों के टिकट काटे

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जबकि छह सांसदों के टिकट काटे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-03 03:38 GMT

भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जबकि छह सांसदों के टिकट काटे हैं।

इस सूची पर गौर करें तो पार्टी ने उन पांच स्थानों पर चेहरों को बदला है, जहां के सांसद अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हो चुके हैं।

पार्टी ने जबलपुर से आशीष दुबे, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, दमोह से राहुल लोधी और होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने छह सांसदों के टिकट काटे हैं और इन स्थानों में ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेड़े, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव हारने वाले दो सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। सतना से गणेश सिंह और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News