राष्ट्रीय: कांग्रेस राज्य में शांति-व्यवस्था भंग करना चाहती है अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
रायपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
इस बीच , उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी नहीं चाहती है कि राज्य में शांति-व्यवस्था स्थापित हो। इसके लिए यह लोग राज्य में लगातार शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अपराधियों को लेकर सख्त है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था के मामले में वह बहुत गंभीर हैं और इस पर लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमाओं के बीच हाथियों के विचरण की समस्या को दोनों राज्य मिलकर सुलझा सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच इस तरह के कई अन्य मुद्दे हैं जिन्हें मिलकर हल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के स्तर पर दोनों राज्यों के बीच बातचीत चल रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर सकारात्मक हल निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हताशा और निराशा की शिकार हो चुकी है। कांग्रेस को लगता है कि रायपुर दक्षिण का चुनाव वह हारने वाली है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता का समर्थन मजबूत है। रायपुर दक्षिण की जनता जानती है कि वहां का विकास कैसे संभव हो सकता है और इसीलिए उन्होंने फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनने का मन बना लिया है।”
धान खरीदी मामले को लेकर भी उन्होंने बयान देते हुए कहा, “धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। तय तिथि पर धान खरीदी शुरू होगी और इसकी प्रक्रिया के बारे में समय आने पर अधिक जानकारी दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|