राष्ट्रीय: विधानसभा चुनाव में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को अनिल विज ने दिया धन्यवाद

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गत विधानसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए सोमवार को कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 18:27 GMT

अंबाला, 4 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गत विधानसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए सोमवार को कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

इस दौरान विज और उनके समर्थक जमकर थिरके। मंच से अपने संबोधन में अनिल विज ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि चुनाव में "मुझे हरवाने, चुनाव में खून-खराबा करने और यहां तक की मेरी हत्या करवाने की भी साजिश रची गई"।

विज ने इस दौरान चुनाव में साथ नहीं देने वाले वालों को "गद्दार" बताया। विज ने कहा इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दो झंडे दिए गए, एक कांग्रेस का तो दूसरा किसान यूनियन का।

कार्यक्रम में विज का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और चुनाव में मेहनत करने वालों को सम्मान भी दिया।

तथाकथित "गद्दारों" के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की फोटो अपने सोशल मीडिया पर लगाने का कोई हक नहीं है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री की फोटो हटाएं।

अनिल विज यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में अफसरशाही को भी जमकर निशाने पर लिया और कहा, "कुछ गद्दारों के साथ मिलकर अधिकारियों ने मुझे हरवाने की भरसक कोशिश की। मेरे कार्यक्रमों में खून-खराबा करवाने की कोशिश हुई। मेरी हत्या तक की साजिश हुई। किसान यूनियन का झंडा और डंडे लिए लोग मेरी जनसभा में घुस गए। लेकिन, जनता ने मेरा साथ दिया। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और जनता जब आपका साथ दे, तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। शायद यह बात मेरे विरोधियों को नहीं पता थी, इसलिए वे लगातार साजिशें रचे जा रहे थे, लेकिन उनकी सभी साजिशें धराशायी हो गईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News