बॉलीवुड: नाना पाटेकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर ने किया वोट; कहा- 'मतदान हमारे अस्तित्व की निशानी'

देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। महाराष्ट्र में 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है, जहां कई बॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 08:20 GMT

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। महाराष्ट्र में 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है, जहां कई बॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने वोट डाला। पर्पल कुर्ता पहन वह मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वोटिंग इंक दिखाई और लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे अस्तित्व की निशानी है।

वहीं, अनिल कपूर ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "आज खुशी का दिन है, हम सभी को वोट करना चाहिए।"

अनुपम खेर को भी बूथ की ओर जाते देखा गया और उन्होंने बाहर मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अनिल कपूर को पिछली बार पर्दे पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था।

अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' के साथ लगभग दो दशक से ज्यादा समय के बाद निर्देशन में वापसी की।

वहीं, नाना पाटेकर को पिछली बार विवेक अग्निहोत्री निर्देशित एक मेडिकल डॉक्यूड्रामा 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News