राजनीति: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को तीन जनसभा करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में दो दिन चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाराष्ट्र में तीन रैली करेंगे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है। इससे पहले सीएम योगी तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे।
लखनऊ, 16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दो दिन चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाराष्ट्र में तीन रैली करेंगे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है। इससे पहले सीएम योगी तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे।
तीनों रैली में सीएम योगी भाजपा उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन मांगेंगे। सीएम योगी इसके पहले छह नवंबर, 12 और 13 नवंबर को भी महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित कर महायुति गठबंधन को जिताने की अपील कर चुके हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री की पहली जनसभा कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से अमल महादिक को भाजपा ने टिकट दिया है। सीएम योगी की दूसरी जनसभा कराड उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से पार्टी ने मनोज भीमराव घोरपड़े को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा भोसरी विधानसभा क्षेत्र में होगी। वे यहां से महेश (दादा) किशन लंगडे के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|