राजनीति: अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा– इन लोगों को नहीं है जनता के हितों से कोई सरोकार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही जनता को ठगने का काम करती है। बीजेपी ने आज तक जो भी वादा जनता से किया है, उसे कभी पूरा नहीं किया। इस लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी और आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए गए थे और वही समस्या आज की तारीख में भी बनी है।
लखनऊ, 10 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही जनता को ठगने का काम करती है। बीजेपी ने आज तक जो भी वादा जनता से किया है, उसे कभी पूरा नहीं किया। इस लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी और आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए गए थे और वही समस्या आज की तारीख में भी बनी है।
सपा प्रमुख ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जिन लोगों ने कहा था कि हम स्मार्ट सिटी बनाएंगे, उनके स्मार्ट सिटी हमने देख लिए कैसे हैं। शहरों में जगह-जगह जलभराव है। लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गंदगी और गड्ढों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। सड़कों पर गड्ढा होने की वजह से गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं। इस वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इसके अलावा, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हो चुकी हैं। उपचार के कोई खास केंद्र मौजूद नहीं हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।”
अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा, “इतने बड़े कार्यक्रम को प्रशासन की ओर से मंजूरी दी गई। यह जानने के बावजूद कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं, प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। अगर किए गए होते, तो इस कदर जनहानि न हुई होती।“
इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आज बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। ये लोग सरकार को झूठ के सहारे चलाना चाहते हैं। यह सरकार जमीनी हकीकत से दूर हैं। इस सरकार को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। अगर होता, तो आज लोगों को इस कदर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। आज लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के जिम्मेदार यही लोग हैं, क्योंकि ये लोग अपने लोगों को मुनाफा कमाने का मौका दे रहे हैं। अगर किसान को उसकी फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है, तो इसका मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है, सरकार सारा मुनाफा अपने लोगों के जेब में डाल रही है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|