राजनीति: कांग्रेस बनी ही है अंतर्कलह के लिए अजय चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अजय चंद्राकर ने सोमवार को दक्षिण रायपुर में कांग्रेस को मिली हार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अंतर्कलह बना रहता है। यह पार्टी बनी ही अंतर्कलह करने के लिए है। इस पार्टी के नेताओं में तनिक भी गंभीरता देखने को नहीं मिलती है। इस पार्टी से जुड़े नेता तभी गंभीर व्यवहार करते हैं, जब गांधी परिवार की तरफ से किसी प्रकार का फरमान आता है, क्योंकि अब क्या करें, इनकी मजबूरी भी है। ये लोग बिना गांधी परिवार की चाकरी किए रह भी नहीं सकते हैं।
रायपुर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अजय चंद्राकर ने सोमवार को दक्षिण रायपुर में कांग्रेस को मिली हार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अंतर्कलह बना रहता है। यह पार्टी बनी ही अंतर्कलह करने के लिए है। इस पार्टी के नेताओं में तनिक भी गंभीरता देखने को नहीं मिलती है। इस पार्टी से जुड़े नेता तभी गंभीर व्यवहार करते हैं, जब गांधी परिवार की तरफ से किसी प्रकार का फरमान आता है, क्योंकि अब क्या करें, इनकी मजबूरी भी है। ये लोग बिना गांधी परिवार की चाकरी किए रह भी नहीं सकते हैं।
इस बीच, जब उनसे कहा गया कि दक्षिण रायपुर में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में समीक्षा बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है, तो इस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह लोग कितनी भी समीक्षा बैठक कर लें, लेकिन कुछ खास होने वाला नहीं है। इस पार्टी में नेताओं के बीच में इतना विवाद बढ़ गया है कि ये लोग सुधार के बारे में सोच ही नहीं पा रहे हैं, इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा हो गई है।
इस दौरान, जब उनसे छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता है। यह लोग अभी-भी गांधी परिवार के निर्देशों के अनुसार चल रहे हैं। मेरा कांग्रेस के नेताओं को यह सुझाव रहेगा कि वो पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को समझने का प्रयास करें, वो पहले ये जानें कि मौजूदा समय प्रदेश में स्थिति कैसी है। इसके बाद ही किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दें, तो मुनासिब रहेगा।
वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस को मिली दुर्गति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र में पिक्चर देखने गए थे। अब पिक्चर देखकर आ गए हैं। ये लोग ऐसे ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में पिक्चर देखने जाते हैं और इसके बाद आ जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|