क्रिकेट: 14 साल बाद ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हमारे लिए बड़ी उपलब्धि महाआर्यमन सिंधिया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर को बीसीसीआई ने 14 साल बाद एक अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने की सौगात दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन वहां के स्टेडियम के नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए मुकाबला अब 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा।
ग्वालियर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर को बीसीसीआई ने 14 साल बाद एक अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने की सौगात दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन वहां के स्टेडियम के नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए मुकाबला अब 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा।
इसको लेकर जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "14 साल बाद ग्वालियर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यह मध्य प्रदेश और ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए यहां की जनता को धन्यवाद है। जनता ने जिस तरह से एमपीएल को अपना प्यार और सहयोग दिया, उसका परिणाम बहुत सकारात्मक निकला है। एमपीएल पहली लीग थी जो हमने क्रिकेटरों और जनता के लिए तैयार की थी।"
उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए जीडीसीए और एमपीसीए के सदस्यों, प्रेसिडेंट का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। इनकी पूरी टीम हमेशा सहायता के लिए तैयार रही है। मेरे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और जय शाह का भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। हम इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं। मध्य प्रदेश का क्रिकेट के साथ काफी गहरा रिश्ता है।"
मैच की वजह से ग्वालियर को होने वाले फायदे पर बात करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा, "ऐसे आयोजन का ग्वालियर को बहुत फायदा होगा। इसकी वजह से देश-दुनिया से काफी लोग ग्वालियर में आएंगे और उनको यहां की खूबसूरती और इतिहास के दर्शन होंगे। ग्वालियर में स्पोर्ट्स टूरिज्म बढ़ेगा।"
माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में मैच की तैयारियों पर बात करते हुए महाआर्यमन ने कहा कि, "फिलहाल पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी है। पार्किंग और सुरक्षा पर कार्य चल रहा है। जल्द से जल्द यह जानकारी आएगी कि क्या व्यवस्था होने जा रही है।"
गौरतलब है कि बांग्लादेश का भारत दौरा भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होने जा रहा है। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में ही होगी। यह तीन मैचों की टी20 सीरीज है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|