लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत वोटिंग
दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह से ही बूथ पर लाइन देखने को मिल रही है।
नोएडा, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह से ही बूथ पर लाइन देखने को मिल रही है।
लोग पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं।
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 24.31 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक हुआ है। इसमें अमरोहा में 28.45 प्रतिशत, मेरठ में 25.67 प्रतिशत, बागपत में 22.74 प्रतिशत, गाजियाबाद में 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 24.26 प्रतिशत, बुलंदशहर में 23.43 प्रतिशत अलीगढ़ में 24.42 प्रतिशत और मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान दिन में 11 बजे तक हुआ है।
शुरुआती आंकड़ों को देखकर यह लग रहा है कि लोग गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुबह के वक्त ही जल्द से जल्द अपना मतदान करना चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|