राष्ट्रीय: मप्र के 79.5 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 16वीं किस्त

मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को बुधवार को किसान सम्मान निधि के तहत 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किस्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-29 09:28 GMT

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को बुधवार को किसान सम्मान निधि के तहत 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किस्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार, मध्यप्रदेश का देश में दूसरा स्थान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान राशि तीन किस्तों में दी जाती है। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News