राजनीति: रामोजी राव के निधन पर नीतीश, सम्राट ने जताई गहरी शोक संवेदना

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और ई टीवी नेटवर्क के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-08 05:44 GMT

पटना, 8 जून (आईएएनएस)। रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और ई टीवी नेटवर्क के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, "स्व. रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे। वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। फिल्म जगत में अहम योगदान के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था।"

सीएम ने आगे कहा, उनके निधन से पत्रकारिता और फिल्म जगत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनका जाना पत्रकारिता एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।

पद्म विभूषण से सम्मानित ईनाडू मीडिया समूह के चेयरमैन और रामोजी राव फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार तड़के निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांसें लीं, जहां उनका इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई गणमान्य लोगों ने रामोजी राव के निधन पर संवेदना प्रकट की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News