राष्ट्रीय: धार्मिक पर्यटन में मध्य प्रदेश आगे, एक साल में पांच करोड़ भक्त पहुंचे महाकाल मंदिर धर्मेंद्र सिंह लोधी
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है जिसका असर अब राज्य में दिखने लगा है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शनिवार को बताया कि इस साल लगभग पांच करोड़ पर्यटक बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं।
भोपाल, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है जिसका असर अब राज्य में दिखने लगा है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शनिवार को बताया कि इस साल लगभग पांच करोड़ पर्यटक बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं।
लोधी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-2024 में 11 करोड़ पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया, जिनमें पांच करोड़ ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए।"
पर्यटन मंत्री ने महाकाल लोक परियोजना की तारीफ की। उन्होंने कहा, "महाकाल लोक बनाने का निर्णय सही साबित हो रहा है। इसलिए सरकार ने अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में 18 लोक बनाने की योजना है, जिनमें से 14 धार्मिक लोक और चार सांस्कृतिक लोक बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 10 लोकों पर काम चल रहा है।"
लोधी ने बताया कि ओरछा में रामराजा लोक, मैहर में शारदा लोक, सलकनपुर में देवी लोक और जामसांवली में हनुमान लोक पर सरकार ने काम शुरू किया है। धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को नंबर-1 राज्य बनाने का मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रयास है। पर्यटन विभाग इसी नीति पर काम कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|