राष्ट्रीय: नोएडा में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, 4 घायल, 2 की हालत नाजुक
नोएडा के थाना फेस 3 इलाके के गाड़ी चौखंडी गांव में रविवार सुबह खाना बनाते समय एक सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें चार लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। इनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
नोएडा, 11 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस 3 इलाके के गाड़ी चौखंडी गांव में रविवार सुबह खाना बनाते समय एक सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें चार लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। इनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़ी चौखंडी में गोरंग सरकार जो परिवार सहित किराए पर रहते हैं। आज खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने/फटने की सूचना पुलिस की मिली।
तत्काल फायर ब्रिगेड एवं थाना फेस 3 पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगो ने पहले ही आग पर काबू पा लिया था।
इस घटना में गौरंग सरकार (39), उनकी पत्नी (37), बेटी (17) तथा उनका पड़ोसी प्रदीप विश्वास (40) झुलस/चोटिल हो गए हैं जिनको तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
अस्पताल पहुंचने के बाद गौरंग सरकार व उसकी पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ने से उन्हे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली सफदरजंग में भर्ती कराया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|