दुर्घटना: नेपाल से देवघर जाने वाली बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 35 यात्री घायल

बिहार के समस्तीपुर में बीती देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बस को तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 35 लोग इस घटना में घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुसरीघरारी चौराहे पर हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भी ट्रक और बस की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 06:56 GMT

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर में बीती देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बस को तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 35 लोग इस घटना में घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुसरीघरारी चौराहे पर हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भी ट्रक और बस की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए।

बता दें कि नेपाल से एक बस में बैठकर 43 कांवड़िए झारखंड स्थित देवघर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। लेकिन, समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौराहे पर यह हादसा हो गया।

आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं, कुछ घायलों का इलाज नजदीकी क्लिनिक में किया जा रहा है। कुछ बच्चों को भी चोटें आई हैं। वहीं, इस पूरी घटना में करीब 8 लोग की हालत नाजुक बताई जा रही है।

नेपाल से देवघर जा रहे एक कांवड़िए ने बताया कि 43 लोग बस में थे। ट्रक के साथ टक्कर में सभी को चोट लगी हैं। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

रफ्तार का कहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में शम्भूहा ओवरब्रिज पर भी देखने को मिला। यहां ट्रक और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए। ट्रक चालक आधा घंटे केबिन में फंसा तड़पता रहा। सूचना मिलने पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News