राजनीति: महाराष्ट्र की 200-225 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 से 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 14:50 GMT

नागपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 से 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नागपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और हमें विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, राज ठाकरे ने बदलापुुर मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस पर जब दबाव पड़ता है, तब वह कार्रवाई करती है।

इससे पहले प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अपराधियों के बीच कानून का डर नहीं है। इस बात के लिए मैं पुलिस को जिम्मेदार नहीं मानता। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अगर उन्हें 48 घंटा दे दे, तो वह पूरा महाराष्ट्र अपराध‍ियों से मुक्‍त करके दिखा देंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि एक बार राज ठाकरे के हाथ में सत्ता दो, तो मैं दिखाता हूं सरकार कैसे चलाई जाती है।

उन्होंने कहा कि कानून का डर क्या होता है मैं दिखाऊंगा। इसके बाद महाराष्ट्र में कोई व्यक्ति किसी महिला की ओर गंदी नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News