राजनीति: 20 साल में वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ काम, जनता देगी जवाब संदीप देशपांडे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और वर्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप देशपांडे ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्ली क्षेत्र की "खराब हालत" के लिए वर्तमान विधायक को जिम्मेदार ठहराया।
मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और वर्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप देशपांडे ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्ली क्षेत्र की "खराब हालत" के लिए वर्तमान विधायक को जिम्मेदार ठहराया।
मनसे नेता ने कहा, "पिछले 20 साल से यहां पर जो काम होना था और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना था, उनमें से एक भी काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। यहां एक आईसीयू वाला अस्पताल भी नहीं बनाया जा सका। सड़कों की स्थिति खराब है और यहां ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है। मैं इन्हीं मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहा हूं और हमें जनता का समर्थन भी मिल रहा है।"
उन्होंने वर्ली विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों के नाम तो बड़े हैं, मगर उनमें से भी किसी के पिता बड़े हैं तो किसी के दादा जी ही बड़े हैं। इनका खुद का क्या प्रभुत्व है, उस पर सवाल उठता है। अगर सचिन तेंदुलकर की जगह एक मैच उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर खेल सकते हैं, हालांकि, इसमें अगर उन्होंने परफॉर्म नहीं किया तो उन्हें अगले मैच खेलने को नहीं मिलेगा। मुझे लगता है, यही स्थिति वर्ली विधानसभा क्षेत्र में भी है।"
संदीप देशपांडे ने कहा कि एक बार ही नाम से चुनाव जीता जा सकता है और अगर आपको बार-बार चुनाव जीतना है तो काम के बल पर ही जीतना होगा। अगर उन्होंने काम नहीं किया है तो आगामी 20 नवंबर को यहां की जनता उसका जवाब देगी।
उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर कहा, "उनकी हर साल 17 नवंबर को पुण्यतिथि मनाई जाती है। हर साल शिवसेना तो कभी सभा नहीं करती है। फिर इस साल वह (अब शिवसेना यूबीटी) ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर उनको चुनावी रैली करनी हो तो उसके अलग नियम होते हैं, जो पहले अर्जी दाखिल करेगा, उसे ही रैली करने की इजाजत मिलेगी।"
वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इसी सीट से मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|