रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चौतरफा खरीददारी के चलते सोमवार को रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक का उछाल आया, जिससे सेंसेक्स 73,000 के पार और निफ्टी 22,000 के पार पहुंच गया। आईआरएफसी में 17 प्रतिशत, आरवीएनएल में 11 प्रतिशत और इरकॉन में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रेलवे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 06:54 GMT

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चौतरफा खरीददारी के चलते सोमवार को रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक का उछाल आया, जिससे सेंसेक्स 73,000 के पार और निफ्टी 22,000 के पार पहुंच गया। आईआरएफसी में 17 प्रतिशत, आरवीएनएल में 11 प्रतिशत और इरकॉन में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रेलवे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

ये सभी स्टॉक 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। भारी मात्रा में कारोबार के चलते आईआरएफसी 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

टेक्समैको रेल 5 फीसदी, रेलटेल 4 फीसदी, राइट्स 4 फीसदी और ज्यूपिटर वैगन्स 5 फीसदी ऊपर है।

प्रभुदास लीलाधर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास (राजमार्ग, रसद, बंदरगाह, रेलवे, मेट्रो), रक्षा, पीएलआई और वैश्विक स्तर पर बढ़ती आय और कम उम्र की आबादी के साथ घरेलू मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

सोमवार को सेंसेक्स 593 अंक ऊपर 73,162 अंक पर है। विप्रो 7 फीसदी चढ़ा है। अन्य आईटी दिग्गज भी टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक के साथ 2 प्रतिशत से अधिक मजबूत हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, बाजार में तेजी को अब फंडामेंटल्स से सपोर्ट मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आईटी सूचकांक जो 12 जनवरी को 5 प्रतिशत बढ़ा था, वह मजबूत रहेगा क्योंकि एचसीएल टेक और विप्रो के ऊपर जाने की अधिक गुंजाइश है।

--आईएएनएस

एसकेपी/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News